
पुलिया के नीचे सड़क की खुदाई कर सड़क डालने में ढिलाई लगा रहता है जाम
जाफर लोहानी की खबर
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में दशहरा पर्व पर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र सदस्यों की मींटिंग आयोजित हुई। जिसमें थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने सभी से सांप्रदायिक सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्हाट्सएप मैसेंजर आदि एप्स के माध्यम से आने वाले अनजान नंबरों से वीडियो कॉलस को रिसीव नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस समय वीडियो कॉल के माध्यम से अनजान लोगो के द्वारा अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल्स से सतर्क रहने की अपील की।
इस दौरान सीएलजी मीटिंग में उपस्थिति लोगो ने बताया कि मनोहरपुर बस स्टैंड पुलिया के नीचे एनएचएआई के द्वारा सड़क की खुदाई कर उसे यू ही छोड़ दिया।ओर वही पुलिया के नीचे दूसरी और सब्जी, फ्रूट आइसक्रीम, चाट भंडार के ठेले लगे हुए हैं जिस पर खरीददारी करने के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को आड़े तिरछे खड़े कर जाते है। जिसके कारण पुलिया के नीचे से बाजार की ओर तक आए दिन जाम लगा रहता है।
वही लोगों ने अवगत करवाया कि शहर में कई लोगों द्वारा बुलेट गाड़ी व मोटरसाइकिल को तीव्र गति चलाते हुए ध्वनि प्रदूषण कर वाहनों को दौड़ाते रहते है। जिसके कारण व्यापारी वर्ग महिलाएं व आम नागरिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे इस मामले को लेकर थाना प्रभारी को कई बार मामले को लेकर अवगत करवा चुके है।
जानकारी अनुसार शहर के अंबेडकर नगर स्थित गंगा माता मंदिर से 12 अक्टूबर को शाम 3 बजे से राम दरबार के जीवनसाथी दशहरे पर्व पर निकलेगा।
इस दौरान लोगों ने बताया कि जहां जुलूस के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण बिजली के ढीले तारों व साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। मामराज जांगिड़ ने बताया की मेन बाजार होते हुए माधोवेणी नदी में रावण दहन स्थल तक भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जिसको लेकर नगर पालिका मार्ग में आने वाले झूलते बिजली के तारों को निर्धारित ऊंचाई पर करने के लिए कहा गया। जिस पर प्रभारी ने जल्द ही समस्या को ठीक करवाने को कहा।इस दौरान मार्ग में साफ-सफाई सहित आने वाली बाधाओं को सही करने की बात कही। इस दौरान समाज सेवी मामराज जांगिड़, जाफर लोहानी,रतन मीणा, परमेश्वर शर्मा,कृष्ण वर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर,शशिकांत बेनीवाल सहित कई लोग मौजूद थे।