शर्मा व गुप्ता की पदोन्नति होने पर फेडरेशन ने स्वागत किया

Oplus_131072

जाफर लोहानी की खबर
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। चक्रवाती शर्मा व भावना गुप्ता का प्रमोशन होने पर आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉइज फेडरेशन इंटक के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। चक्रवाती शर्मा को प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व भावना गुप्ता को सीए प्रथम बनने पर फेडरेशन ने इनका स्वागत किया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार किराड़, हनुमान बागड़ा,यादव जी, अमित अग्रवाल, शशी, भावना गुप्ता, हीरामणी अंकित कुमावत आदि लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शर्मा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को लाभ पहुंचाते हैं,उपभोक्ताओं को राहत पहुंचते हैं, इसी के साथ में कर्मचारी की तन मन धन से मदद करते आ रहे हैं उनके दुःख दर्द में सदेव काम में आते है।
ये विराटनगर में ड्यूटी दे चुके है वहा पर भी अपनी छाप छोड़ी है वहा के उपभोक्ता व कर्मचारी आज भी इनको नही भूले है अच्छे व ईमानदार कर्मचारी हमेशा सबके दिलो में राज करते है। इधर मोबाइल के द्वारा हाजी मेहराज हाशमी,रमजान खान, रमेश वर्मा, सत्य शर्मा, मनीष बैरवा, अब्दुल हमीद खान मनोहरपुर आदि ने भी खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *