
बुर्रहानुद्दीन बाबा का 4 दिवसीय वार्षिक मेला 17 अप्रेल से
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत ताला की ऊंची डूँगरी पर विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का 4 दिवसीय वार्षिक मेला 17 अप्रेल गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ मे विधिवत शुरू होगा जो कि 20 अप्रेल रविवार को विधिवत सम्पन होगा।
ग्राम पंचायत ताला के सरपंच व खादिम आमिर खान शेख ने बताया कि दरगाह कमेटी की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया है कि इस बार मेले में लगने वाली दुकानों का पुरानी परंपरा के अनुसार ही शुल्क लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह ताला में आने से पूर्व अमरसर के इलाके में रहते थे। वहां के शंकर लाल जांगिड़ ने बताया था कि वर्षों पूर्व नायन अमरसर के रेतीले टीलों में सुनसान बियाबान जंगल में बाबा ने अकेले बैठ कर के कठोर तपस्याए की थी। उन्होंने इस तपस्या के बल पर अपने खुदा को राजी किया था यहां आस-पास में रहने खाने और पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी बाबा का निजाम यह था कि खुदा की ईबादत बड़े ही तल्लीनता से करते थे और जो भी खुदा से दुआएं करते थे वो पूरी हो जाती थी। जिसके परिणाम स्वरूप उनके पास अपने आप ही खाना आ जाया करता था धीरे-धीरे बाबा की करामातें अन्य लोगों तक पहुंची इसके बाद कुछ लोग आना शुरू हो गए। जब उन लोगों को लाभ पहुंचा तो उन लोगों ने गांव में बताए इस पर गांव के लोग भी वहां आए और चमत्कार देखे उसके बाद इनके चमत्कार की कहानी घर-घर तक पहुंची।