प्रधान मंजू शर्मा ने सादगी से जन्मदिन मनाकर की शानदार पहल

मोहम्मद फ़रमान पठान
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कुछ लोग अपने जन्मदिन पर दिखावा करने के लिए मॉर्डन बनकर दिखावा करते हैं और बोलेरों पर केक काटकर अनावश्यक खर्च करते हैं। इसके विपरीत कुछ लोग सादगी से अपना जन्मदिन मनाते हैं ये विद्यालय में जाकर अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपहार देकर अपना जन्मदिन मनाते हैं या फिर अस्पताल में मरीजों को फ़ल वितरण कर अपना जन्मदिन मनाते हैं।
हम बात कर रहे हैं सादगी से अपना जन्मदिन मनाने वाले कर्तव्य निस्ट परिश्रमि ईमानदार दिलदार खूबसूरत प्रधान मंजू शर्मा जी की, इनका जन्मदिन 20 मार्च को आता हैं।
मंजू जी दिल की बहुत बड़ी अमीर हैं इनमे घमंड नहीं हैं इनका दिल आसमान से बड़ा और समुंदर से भी गहरा है। इस दिन मंजू जी सुबह उठते ही अपने चाहने की दुआ लेती हैं, मन्दिर में जाकर अपने इष्ट देवताओं का आशीर्वाद लेती हैं इसके बाद में गायों को रंजका, कबूतरों को ज्वार, प्यासों के लिए पानी का इंतेजाम करते हैं और पुण्य का कार्यक्रम शाम तक चलता हैं।
उल्लेखनीय हैं कि मंजू जी ने चिकित्सालय में हर वर्ष की भांति आज भी सेव और केले वितरण किए। मंजू जी दिल की बहुत बड़ी अमीर हैं इनमे घमंड नहीं हैं इनकी चौखट पर जो भी जरूरत मंद आता है उसकी जरूरत को अभिलंब पूर्ण कर दिया जाता है! इसीलिए ये सभी के दिलों पर राज करती हैं।
मंजू जी ने बताया कि मेरे जन्मदिन पर सोशल मीडिया और व्यक्तिगत बधाई देने वाले सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद और मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि वर्तमान में लोग दिखावे के चक्कर मे हजारों रुपए खर्च करके जन्मदिन के उपलक्ष में पार्टी और बोलेरो के ऊपर केक काटने की प्रथा समाज में बढ़ती जा रही है। इससे युवाओं के ऊपर बुरा असर पड़ता जा रहा है। यदि आपको जन्मदिन ही मनाना है तो अच्छा नेक कार्य करके या किसी जरूरतमंद की मदद करके अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करें। उससे समाज मे अच्छाई का संदेश जाता है और दिल को भी सुकून मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *