
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगर पालिका में गुरुवार को अम्बेडकर जयंती के आयोजन को लेकर पार्षदों ने अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव को ज्ञापन सौंपा।
पार्षद अनीता रैगर और पार्षद नीलम नायक ने ज्ञापन में लिखा है कि 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडर जयंती मनाई जाती है इसको नगर पालिका के प्रांगण में मनाया जाए। इस दौरान पार्षद अनीता रैगर व नीलम नायक ने बताया कि इस मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय निवासी भी नगर पालिका प्रांगण में अम्बेडकर जयंती के आयोजन की मांग कर रहे हैं।क्योंकि नगर पालिका प्रांगण में आयोजन करने से अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण दिवस का हिस्सा बन सकेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से समाज में सामाजिक न्याय और समानता के संदेश को फैलाया जा सकता हैं।