
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर में जलदाय विभाग की लाइन में अवैध कनेक्शन का मामला सामने आया है। दबंगों ने जलदाय विभाग की लाइन में अवैध रूप से पाइप लाइन को जोड़कर सिंचाई कार्यों में उपयोग कर रहे थे, जिससे पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। जलदाय विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 23 अवैध कनेक्शन को हटाया है। इस कार्रवाई से पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा और आमजन को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
बिशनगढ़ अरड़की से मनोहरपुर जाने वाली पानी की लाइन में कई लोगो ने अवैध कनक्शन की लिए जिनको जलदाय विभाग द्वारा काटा गया। जलदाय विभाग ने लाइन से 23 कनक्शन काटे हैं।
जानकारी के अनुसार एक ओर जहां आमजन पीने के पानी को तरस रहे हैं वही दूसरी ओर दबंगों ने जलदाय विभाग की लाइन में अवैध रूप से पाइप लाइन को जोड़कर सिंचाई कार्यों में उपयोग कर रहे हैं। जिससे पानी गंभीर समस्या बनी हुई है। ऐसे ही दबंग अवैध कनेक्शन करने वाले के खिलाफ क कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शिशु पाल सैनी ने 23 कनक्शन मुख्य लाइन से काटे हैं। जिससे पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा। फिलहाल अवैध कनेक्शनों को कटकर पाइप लाइन पर क्लिप लगा दी गई है।
जलदाय विभाग द्वारा गर्मी ऋतु शुरू होने के साथ ही गहराए पेयजल संकट को लेकर जलदाय विभाग राइजिंग लाइन में हुए अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। इसी बीच को दबंगों द्वारा पाइप लाइन में किए गए अवैध कनेक्शन से सिंचाई करने का मामला सामने आया। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने करीब 23 अवैध कनेक्शन को हटाया है। इस दौरान जलदाय विभाग के नानग राम जांगिड़, रामेश्वर प्रसाद, विनोद, सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।