जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका ने मुख्य बाजार की सड़कों पर बहने वाले कीचड़ युक्त पानी की समस्या का समाधान करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव के आदेशानुसार व सफाई ठेकेदार कृष्ण कुमार चौधरी की देखरेख में जामा मस्जिद मोड से लेकर बस स्टैंड तक नाले नालियों की सफाई करवाई गई है। इससे नालियों के पानी की निकासी हो सकेगी और सड़कों पर पानी भरने की समस्या से निजात मिलेगी।
इस समस्या का सामना व्यापारियों और आमजन को कई सालों से करना पड़ रहा था। ग्राहकों को दुकानों के सामने बहने वाले नालियों के गंदे पानी से परेशानी होती थी। सड़कों पर फैले पानी के कारण दुपहिया वाहन चालकों से छींटे लगने की बात पर तू-तू मैं-मैं भी हो चुकी थी। लेकिन अब नगर पालिका की इस कार्रवाई से व्यापारियों और आमजन को राहत मिलेगी।
लोहानी न्यूज सर्विस बार बार इसकी न्यूजे प्रकाशित कर रहा था इसके लिए नारायण कटारिया महेश यादव लल्लू मणियार अकबर मणियार आदि ने पत्रकार जाफ़र लोहानी व नगर पालिका का आभार जताया है
इनका कहना है
मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुर्जर ने कहा कि नालियों की सफाई करवाना अच्छी बात है कई दिनों से हमारी माँग थी की नालियों की सफाई हो। इसके लिए नगरपालिका को धन्यवाद।