
शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को लगाई फटकार
69.36 करोड़ का बजट पारित
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। नगरपरिषद सभागार में विधायक मनीष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति बंशीधर सैनी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर में व्याप्त पेयजल समस्या के मुद्दों छाया रहा। बैठक में सर्वसम्मति से नगरपरिषद का 69.36 करोड़ का बजट पारित किया गया।
सभापति बंशीधर सैनी ने पेयजल समस्या, नगरपरिषद के नये भवन निर्माण, सीवरेज लाइन, परकोटा क्षेत्र के चार दरवाजों, प्रमुख प्राचीन बावडियों के जीर्णोद्वार, स्थानीय रैन बसेरा बनाने, राव धीरसिंह स्मृतिक पार्क व विनायक कॉलोनी में पार्क का विकास करवाने, रामनिवास बंधे का सौन्दर्यकरण करवाने सहित कई प्रस्ताव रखकर पार्षदों से सुझाव मांगे।
साधारण सभा के दौरान पार्षदों ने पेयजल समस्या का मुद्दा उठाते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आडे हाथों लिया। पार्षद मोहन चुलेट ने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते गत दिनों चार दिन तक जलापूर्ति नहीं हो पाई। पार्षद माली देवी ने सप्लाई में गंदा पानी आने व विकास कार्य में भेदभाव बरतने की बात कही। शहर की पेयजल समस्या को लेकर विधायक मनीष यादव ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा शहर में करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने गर्मी शुरू होने से पहले समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को एक माह में शहर की पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सहायक जिला कलक्टर अमन चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आमजन तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। पेयजल समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक्सईएन रामकरण मीणा ने शीघ्र ही व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया।
विधायक ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए शहर की विभिन्न कालोनियों में लोहे के गेट लगाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उन्होंने विधायक कोष से राशि देने की बात कही। पार्षद इंद्राज पलसानिया वार्ड नंबर 24 में सीसीटीवी कैमरे लगाने,नालियां निर्माण व पेयजल टंकी से वार्ड की पाइपलाइन को जोड़ने की पुर्जों तरीके से मांग रखी। उप सभापति राजेंद्र सारण ने मांग की की सर्वे करवाकर नगर परिषद क्षेत्र में नया मास्टर प्लान लागू किया जाए ताकि वह उपयोग परिवर्तन होने से क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के विस्तार में जो भी गांव पहले से ही पेराफेरी क्षैत्र में है उनको लेकर ही विस्तार किया जाए। पार्षद पुनीत बगिया ने चुंगी नाका के नाले को ढकवाने, कैर की चौकी मोक्षधाम कि जीर्णोद्धार व बिजली ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने, पार्षद माली देवी ने वार्ड नंबर 33 में रोड लाइट, सड़क से वंचित ढाणियों को सड़क से जोड़ने, विपिन बिहारी गुप्ता ने पेयजल व सीवरेज तथा पार्षद मितेश मंगल ने अपने वार्ड में सुरक्षा गेटवे डीपी को शिव मंदिर से अन्य स्थान पर करने की मांग की। पार्षद लालचंद गुरल्या ने चोलाई की ढाणी में पेयजल समस्या, खातेडी मोड़ से अमरपुरा तक 4 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग रखी। इस पर विधायक यादव ने अधिकारियों से शीघ्र उक्त सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।