
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जामा मस्जिद मनोहरपूर के सदर जमील खान चौहान ने कहा कि ईद उल ज़ुहा का पर्व हमे ईश्वर के संदेश पर चलने, त्याग, बलिदान और कुर्बानी करने का पैगाम देता है,
यह शब्द चौहान ने गाँधीचोक में आयोजित ईद स्नेह मिलन समारोह में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
चौहान ने कहा कि यह पर्व हमें इंसानियत की सीख देता है दूसरों की भलाई करने का जज्बा देता है मुल्क की तरक्की और हिफाजत का जुनून देता है और आपसी प्रेम, स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ करने की प्रेरणा भी देता हैं।
उन्होंने शायराने अंदाज़ मे कहा कि जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो, आपका हर दिन ईद से कम ना हो।
सरदार खान पड़ियार ने कहा कि जिंदगी का हर पल कम ना हो, आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुख गम ना हो।
बुन्दू खान पड़ियार ने कहा कि ईद के दिन दोस्तो के संग ईद मिलना अच्छा लगता है इससे खुशी मिलती है।
पेंटर अनवर तिगाला ने कहा कि स्व हबीब खान लोहांनी बहुत अच्छे इंसान थे उनकी गैर मौजूदगी में उनके सुपुत्र अब्दुल अजीज लोहानी उनका नाम हमेशा आगे बढ़ा रहे है।
इक़बाल खान गौरी ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखे इसके बिना भारत देश तरक्की नही कर सकता है।
अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि आपसी गीले शिकवे को दूर करके ईद मिलना चाहिए नफरतों को खत्म करना चाहिए अपनो के लिए दिल का दरवाजा सदैव खुला रखे। इस अवसर पर सम्पादक खलील कुरैशी, पत्रकार बी एस बैनीवाल, पत्रकार जाफ़र लोहांनी इकराम खान पडियार, लियाक़त खान सैय्यद आदि उपस्तिथ थे।