
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। एकता की मिसाल, त्याग, समर्पण और बलिदान के 3 दिवसीय त्यौहार ईद उल अजहा विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मे मनाया गया।
सुबह जल्द ही सारवान मस्जिद से ईमाम नसरुद्दीन की शाही सवारी निकाली गई।जगह जगह ईमाम नसरुद्दीन का पुष्प वर्षा व माला साफा पहना कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान इमाम नसरुद्दीन के द्वारा ईद उल अजहा की सामूहिक नमाज ईदगाह में सुबह 7.30 बजे ओर जामा मस्जिद में इमाम शेर मोहम्मद द्वारा अदा कराई गई।
ईदगाह में जामा मस्ज़िद के ईमाम नसरुद्दीन साहब ने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ख़ुदा ने हजऱत इब्राहिम अलैहिस्लाम से कुर्बानी मांगी थी इस पर उन्होंने अपने लाड़ले बेटे हजऱत इस्माइल आलेहिस्लाम की कुर्बानी को देकर ख़ुदा को राजी करने का प्रयास किया था। इधर छुरी चलने पर देखा गया कि ख़ुदा की क़ुदरत से जिसकी कुर्बानी हुई हैं वह दुम्बा था और हजऱत इस्माइल आलेहिस्लाम साइड में खड़े हुए हैं! उन्ही की याद में ये ईद उल जुहा का पर्व मनाया जाता हैं।
नमाज के बाद में विधिवत बकरों की कुर्बानी दी गई व रिश्तेदारों व गरीबों में वितरण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में मस्जिदों व प्रमुख बाजार मोहल्लों में पुलिस बल तैनात था। पुलिस प्रशासन की कड़ी चोकसी व पैनी निगाहों के बीच मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी!इस दौरान हिन्दू समुदाय मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर गांधी चौक बाजार में सदर जमील खान चौहान, बीएस बेनीवाल,जगमाल असवाल, अर्जुन मोहनपुरिया, हाजी बूंदू पडियार, हाजी सरदार पडियार, रशीद सोलंकी, अब्दुल अजीज लोहानी, खलील कुरैशी, इकबाल खान गौरी, प्रकाश मोहनपुरिया, इमरान आजाद सहित कई लोगों ने आपस में गले लगकर एक दूजे को बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।