
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां अनेक शिक्षाविदों व पर्यावरण प्रेमियों के सानिध्य में सैकड़ो विद्यार्थियों ने सांभर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकालकर आमजन से इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया। अंबेडकर चेतना समिति की ओर से इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता व सेमीनार का आयोजन किया। अनेक बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त कर इस दिशा में लोगों से पहल किए जाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर पौधारोपण भी कर उसकी सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया। आमजन से अपील भी की गई कि वे घरेलू सामान कपड़े के थैले में लेकर जाए क्योंकि पॉलिथीन थेलियां पर्यावरण के लिए भयंकर खतरा है। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अंजू वर्मा, दरबार स्कूल के प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, अंबेडकर चेतना समिति की मुख्य संरक्षा के प्रोफेसर ज्ञानप्रकाश दायमा, अध्यक्ष विनोद दुलारिया, तालुका विधिक सेवा समिति के लिगल एड अस्सिटेंट चान्दमल सांभरिया सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।