डिजिटल क्रांति के जनक थे पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी : नाथू लाल सैनी

जाफ़र लोहानी
मनोहरपुर (जयपुर)। नाथू लाल सैनी ब्लॉक बी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शाहपुरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान रहा है, इतिहास उसका साक्षी है। देश में आधुनिकरण से लेकर नीति-निर्माण तक पार्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
आज भारत मे डिजिटल क्रांति के जनक स्व राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि हैं हमने बेसमय उस वक्त वो जो आदर्श रहे है डिजिटल क्षेत्र में क्रांति के लिए जो भारत रत्न पुरस्कार सम्मानित हुए, जो देश के कुशलतम प्रधानमंत्री रहे ऐसे भारत के गौरव स्व श्री राजीव गाँधी जी को हम नमन करते हैं।
आज जो डिजिटल इंडिया का ढोल बजा रहे हैं इस क्षेत्र में क्रांति लाने वाले वही थे,देश को गाँधी परिवार की संतान जो देश के प्रधानमंत्री रहे,बहुत सरल स्वभाव एवं मुस्कान के धनी थे, देश मे नफरत फैलाने वालों ने सीधे मंच पर मानव बम द्वारा उंनकी ह्त्या कर दी यह सोच कर भी हमारी रूह तक कांप जाती हैं।
उनकी माताजी स्व श्रीमति इंदिरा जी को भी गोलियों से छलनी कर दिया गया।ऐसे में उस बिखरे हुए परिवार की क्या हालत हुई होगी, माननीया सोनिया गांधी लगभग टूट सी गई थी, लेकिन पूरे परिवार ने देश की सेवा की हैं काँग्रेस पार्टी ने देश को अपने रक्त से सींचा है।और मानसिक रूप से स्वयं को मजबूत करते हुए उन्होंने राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी को देश की सेवा के लिए तैयार किया।आज देश की भयावह हालात है जहाँ फिर से देश को धर्म के नाम पर तोड़ने की राजनीति हो रही है ऐसे में सोनिया गाँधी जी देश को जोड़ने का आह्वान किया है हमे सभी को मिलकर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी का साथ देते हुए देश को सशक्त करने की आवश्यकता है। पार्टी की विचारधारा सब तक पहुंचे लोगो को अधिकतम लाभ योजनाओं का मिले, सही मायने में यही सच्ची श्रद्धांजलि हैं स्व राजीव गाँधी को, जिससे उनके सपनों का भारत हम तैयार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *