
भाईचारे को बनाए रखे : डी के सोनी
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पिलवा में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत सैनिक रामस्वरूप सराधना को भामाशाह डी के सोनी ने सम्मानित किया।
भामाशाह डी के सोनी ने कहा कि तन की सुंदरता के साथ मन को भी सुंदर बनाएं ,अपनो के लिए दिल का दरवाजा सदैव खुला रखे,अपने तो अपने होते हैं अपनों की बातों को दिल से ना लगाए तथा आपसी टकराहट व द्वेषता को छोड़कर शांति का दामन थामे।
उल्लेखनीय है कि सोनी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार दयालु है सदैव गरीबो की मदद करते है हिन्दू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करते है इनके दरबार मे जो भी आते है उनको खाली हाथ नही भेजते हैं। बढ़चढ़ कर चन्दा देते रहते है गायों को रंजका कबूतरों को ज्वार डलवाते है।
उल्लेखनीय है कि सोनी सामूहिक विवाह सम्मेलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि नियमित व संयमित जीवन यापन करने से स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि चिंता चिता समान है। इंसान को कार्य करत्ते रहना चाहिए और इसका फल ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। इस अवसर पर अज़ीज़ हबीब लोहानी, हेमपाल सराधना आदि उपस्तिथ थे।