
पुलिस ने मौके से बजरी सहित चार ट्रेक्टर ट्रोली जप्त की
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश कार्रवाई को अंजाम दिया गया। क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे। आदेश के अनुसरण में पुलिस थाना मोजमाबाद की ओर से मंगलवार को ग्राम सांवली, झाग में अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुये चार ट्रेक्टर ट्रोली मय बजरी सहित जप्त कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया जाकर तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। अवैध बजरी खनन करते हुए पकड़े गए आरोपी गोपाल पुत्र हनुमान जाति खारोल उम्र 45 साल निवासी कांसेल थाना फागी, छोटूराम पुत्र गोपीराम जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी झाग थाना मौजमाबाद, कन्हैयालाल पुत्र रामजीलाल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी रेटी थाना मौजमाबाद व श्योजीराम पुत्र श्योनारायण जाति जाट उम्र 35 साल निवासी निवासी रेटी थाना मौजमाबाद के निवासी हैं। थाना अधिकारी मोजमाबाद संजय प्रसाद ने बताया कि इसके लिए पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।