
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जेवीवीएनएल शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता सुरेश चन्द्र गर्ग ने कहा कि झुलसा देने वाली सूर्य की किरणें व आग की तरह धधकती हुई जमीन से उमस बनती है और इससे ब्लडप्रेशर कम व अधिक होता है ऐसे में प्यास और तेज लगती है अगर समय पर पानी नही मिले तो पक्षी तड़प तड़प कर मर जाते है ऐसे में प्यासे पक्षियों की प्यास को बुझाने के लिए परिंडे को लगाकर पुण्य का कार्य करे, यह शब्द गर्ग ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के प्रांगण में परिंडा लगाने के बाद में उपस्तिथ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहे।
गर्ग ने कहा कि जीवन अनमोल है लापरवाही से बचकर रहना है! सभी कर्मचारी सुरक्षित रहते हुए विद्युत कार्य करे व निगम को सदैव लाभ पहुचाए और उपभोक्ताओं को राहत पहुचाए। इस अवसर पर कर्मचारी नेता अरूण कुमार, कर्मचारी नेता दिलीप कुमार, रामसिंह व हंसा के द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया।