
अनियमितता के चलते हुई थी बंद गैस एजेंसी, उपभोक्ताओं को हो रही थी परेशानी
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां अनियमितता के चलते बंद हुई मण्डावर श्री कृष्णा इंडेन गैस एजेंसी शनिवार से जॉच के बाद फिर से शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को श्री कृष्णा इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक श्याम गौड़ ने बताया कि शनिवार 22 मार्च से गैस एजेंसी इंडेन गैस कंपनी के फील्ड ऑफिसर की मौजूदगी में फिर से शुरू कर दी गई है। इधर पिछले कई माह से बंद गैस एजेंसी के फिर से शुरू होने पर गैस उपभोक्ताओं ने इंडेन गैस एजेंसी पहुंचकर खुशी जताई है एवं फील्ड ऑफिसर यश पाठक का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि अनियमितता के चलते इंडेन गैस प्रबंधन ने तीन माह पूर्व शहर में स्थित श्री कृष्णा इंडेन गैस एजेंसी की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से ही शहर सहित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गैस की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने आसपास की चार गैस ग्रामीण वितरकों को सप्लाई के आदेश दिए थे। जिसके बावजूद भी गैस की किल्लत व कालाबाजारी पर रोक नहीं लग पाई थी। उपभोक्ताओं को सो से दो सो रुपए महंगे दाम देकर सिलेंडर मिल रहे थे। वहीं श्री कृष्णा गैस एजेंसी के शुरू होने से अब गैस की किल्लत व कालाबाजारी रुक सकेगी। वहीं उपभोक्ताओं को गैस की होम डिलेवरी आसानी से मिल सकेगी।