सेक्स टॉर्शन करते पुलिस ने दो साइबर ठगों को रंगे हाथों दबोचा

पुलिस की बड़ी कार्यवाही से साइबर ठगों में मचा हडक़ंप
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। स्थानीय थाना इलाके के कोट गांव में चार थानों की पुलिस ने सेक्स टॉर्शन करते दो साइबर ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने ठगों के कब्जे से 4 लाख रुपयों से अधिक की राशि के साथ कई मोबाइल फोनों में भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए अश्लील वीडियो, वीडियो क्लिप, रुपयों की डिमांड के चैट आदि मिले है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के कोट,बनावड़,ईशरपुर,नांगल मेव,टहलड़ी गांव में साइबर ठगों में हडक़म्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मण्डावर पुलिस थाने के कोट, नांगल मेव, ईशरपुर,टहलड़ी सहित दर्जनों गांवों में लंबे समय से चल रहे सेक्स टॉर्शन के मामले को दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने गंभीरता से लेते हुए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत महुवा पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद तिवाड़ी को साइबर ठगों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए। जहां मुखबिर की सूचना पर महुवा सीओ रमेश चंद तिवाड़ी के नेतृत्व में महुवा थानाधिकारी राजेंद्र मीणा, सलेमपुर, बालाहेड़ी एवं मण्डावर पुलिस थानों की टीमें गठित कर रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कोट गांव में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कोट गांव के बांध की पाल पर दो साइबर ठग सेक्स टॉर्शन कर रहे है। जिनके पास बहुत सारे नगद रुपए है। जिस पर पुलिस की टीमों ने सी ओ महुवा तिवाड़ी के निर्देशन में कोट गांव के बांध की पाल पर सादा वर्दी व प्राइवेट गाड़ी से पुलिसकर्मी पहुंचे। जहां पुलिस के नजदीक पहुंचते ही साइबर ठग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों साइबर ठगों को दबोच लिया। पूछताछ पर दोनों ठग सकपकाने लगे। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से रुपयों से भरा बैग व फोन में चैट, एटीएम कार्ड मिले। जिस पर पुलिस ने आशिफ अली पुत्र हमीद खान कोट उम्र 27 वर्ष व अदनान खान पुत्र हमीद खान निवासी कोट उम्र 20 वर्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार करने किया गया। पुलिस ने बताया कि ठगों के पास से 4 लाख 56 हजार रुपए नगद, कई महंगे मोबाइल, कई बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है। वहीं आरोपियों के मोबाइल में 599 भारी मात्रा में लोगों के अश्लील वीडियो, स्क्रीन शॉट के फोटो मिले है। साथ ही मोबाइल में अश्लील स्क्रीन शॉट, न्यूड वीडियो व वाट्सअप पर चैटिंग कर 5 हजार रुपए डलवा लिए वही ओर रुपयों की डिमांड के चैट मिले है। साइबर ठगों के मोबाइल फोनों में भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने के चैट मिले। वहीं लोगों को परेशान करने एवं उनके फर्जी वीडियों बनाकर उन पर पैसे देने के चैट मिले। पुलिस ने दोनों साइबर ठगों को गिरफतार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मण्डावर थानाधिकारी कमलेश मीणा के लाइन हाजिर होने के दूसरे दिन ही पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिससे साइबर ठग भूमिगत हो गए है।
ऐसे देते थे ठग सेक्स टॉर्शन की वारदात को अंजाम।
महुवा सी ओ रमेश चंद तिवाड़ी ने बताया कि ठग भोले -भाले लोगों को फेसबुक अकाउंट पर लडक़ी की फोटो अपलोड कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती कर लेते है। फिर वीडियो कॉल कर उनका अश्लील वीडियो बना लेते है। फिर वीडियो कॉल कर न्यूड स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वीडियो को उसके परिजनों व दोस्तो को फेसबुक पर भेजने की धमकी देते है ओर चैट के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे रुपयों की डिमांड कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है। ठगों ने सुजाता कंडापाली के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है। वहीं रमाना के नाम से वाट्सअप नम्बर बना रखा है। फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पर सुजाता नाम लिख रखा है।
पुलिस की ढि़लाई से लूट रहे भोले-भाले लोग।
पुलिस ने अभियान के तहत करीब एक वर्ष पूर्व भी कोट गांव में कई थानों की पुलिस के साथ आधी रात को कार्यवाही की थी। जहां पुलिस के ढ़ीले रवैए के चलते आरोपी का भाई जुनैद को पुलिस ने हिरासत में लेकर कई बैंकों के एटीएम, लाखों रुपए नगद जप्त किए थे। जिस पर पुलिस ने लाखों रूपये की सांठ-गांठ कर आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार दिखाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए थे। ओर वे तभी से ही भोले -भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों करोड़ों रुपए लूटने में लगे हुए है। जिनकी चर्चा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जोरो पर है। पुलिस उसी समय आरोपियों पर सख्ती बरतकर सख्त कार्यवाही करती तो सायद पिछले एक वर्ष में सैकड़ों लोग ठगी के शिकार होने से बच सकते थे। हालांकि पुलिस की रविवार को हुई एकाएक कार्यवाही से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागा है। पुलिस ने अभी तो मात्र साइबर ठगों के समुन्द्र से दो ठगों को ही गिरफतार किया गया है जबकि सैकड़ों साइबर ठग अभी पुलिस गिरफत से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *