महात्मा गांधी मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित हुए ज्ञानेन्द्र रावत

www.daylifenews.in
नयी दिल्ली। बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद एवं राष्ट्र रत्न से सम्मानित ज्ञानेन्द्र रावत को प्रकृति व मानवता की सेवा, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र एवं समाज निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु महात्मा गांधी मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री रावत को भारत सरकार के कोरपोरेट अफेयर मंत्रालय के तत्वावधान में पीपलमैन फाउण्डेशन द्वारा बीती दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी थी जिसे फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा० रघुराज प्रताप सिंह ने प्रदान किया। गौरतलब है श्री रावत बीते कई माह से पौरुष ग्रंथि, मूत्राशय में संक्रमण, किडनी में पथरी, श्वांस नली में अवरोध के चलते सांस लेने में परेशानी की बीमारी से पीड़ित हैं।
यहां जान लेना जरूरी है कि श्री रावत को इससे पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा श्री रावत को पर्यावरण रत्न अवार्ड, पर्यावरण भूषण सम्मान, पर्यावरण विभूषण अवार्ड, बिरसा मुंडा स्मृति राष्ट्र गौरव सम्मान, अनुपम मिश्र पर्यावरण पुरस्कार, सुंदरलाल बहुगुणा सम्मान, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार, जे पी अवार्ड, तिलका मांझी अवार्ड, नेशनल ग्रीन अवार्ड, ग्रीन इंडिया अवार्ड आदि अनेकों सम्मानों-पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *