
इक़बाल खान गौरी
www.daylifenews.in
चौमू। हाफ़िज़ मोहम्मद अनस रज़ा सपुत्र लाला जी लुहार बावड़ी गेट लुहारों का मोहल्ला चौमू जिला जयपुर को कुरान हाफ़िज़ (बिना कुरान को देखे कंठस्थ याद करने वाला) बनने पर चौमू के मुस्लिमों में खुशी की लहर फैल गई है।
हाफ़िज़ मोहम्मद अनस रज़ा का स्वागत करने के लिए उनके परिवार रिश्तेदार और चौमू के वाशिंदों में होड़ सी मच गई है। हाजी फकरुद्दीन कमरुद्दीन बदरुद्दीन फ़िरोज़ इमरान मुस्तकीम हाजी इशाक मोहम्मद सद्दीक मोहम्मद रफ़ीक़ आदि ने कहा कि हमको बड़ा ही फक्र महसूस हो रहा है कि हाफ़िज़ मोहम्मद अनस रज़ा कुरान हाफ़िज़ बन गया है।
इस अवसर पर मनोहरपुर के मीडिया के लोगो मे पत्रकार जाफ़र लोहांनी पत्रकार मोहम्मद फरमान पठान,लोहानी न्यूज सर्विस मनोहरपुर के संचालक ए एच लोहानी आदि उपस्थित थे।