
महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श सिविल लगाया और जयंती बनाई उसमें मुख्य अतिथि राम सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, मनीष यादव विधायक शाहपुरा, अनिल चोपड़ा कांग्रेस प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण, सभापति नगर परिषद शाहपुरा, विष्णु सैनी सभापति नगर परिषद चोमू, उपेन यादव भाजपा प्रत्याशी शाहपुरा, जगदीश मीणा सचिव पीसीसी, नाथू लाल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुरा, शंकर लाल सैनी प्रदेश अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड, मंजू सैनी पूर्व प्रधान, रोहिताश भडाणा RK ग्रुप के अध्यक्ष, घीसाराम सैनी अध्यक्ष चोमू सैनी समाज, सुनीता देवी प्रजापत अध्यक्ष नगर पालिका मनोहरपुर, सुनीता देवी सैनी उप सरपंच नवलपुरा जयंती पर पधारे निम्स टीम के द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 130 ग्रामीणों को लाभ मिला जांच आदि निशुल्क कार्यक्रम में गोपाल सैनी अध्यक्ष व दीपक मालाकार जिला अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड पप्पू राम सांखला राकेश सैनी महावीर सैनी मंगल सैनी हजारी सैनी रोहित सैनी सूरजमल सैनी रामकरण सैनी महेश सैनी दिनेश सैनी संतोष सैनी उपस्थित रहे!