

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। श्री हनुमान प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुशीलपुरा जयपुर में गुरु संत अमरनाथ के निर्देशन में 500 बच्चों ने भाग लेकर उच्च स्वर में हनुमान चालीसा में पाठ किया। उन्होंने जानकारी दी शिक्षा के साथ संस्कार भी अभियान में सैकड़ो स्कूलों के निरंतर हनुमान चालीसा के पाठ किया जा रहे हैं जिन बच्चों को हनुमान चालीसा पूर्ण रूप से याद होती है। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा। साथ ही हनुमान चालीसा पुस्तिका प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने दिमाग लगाओ इनाम जीतो कंपटीशन दिया गया। जिन बच्चों ने अपना बुद्धि का परिचय दिया उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री हनुमान प्रबंध समिति की ओर से मीडियाप्रभारी सुनील जैन ने विद्यालय वाइस प्रिंसिपल मनीष यादव को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर विभा खाण्डल अध्यापक, गुर्जर रितु गुर्जर शारीरिक शिक्षक आदि मौजूद रहे।