बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार कई दूरी तक घसीटा
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के खोजावाला मोड़ के पास एक हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक सवार दो लोगों को पीछे से टक्कर मार कर दी जिससे दोनों ही जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें निम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छपरा निवासी प्रकाश चंद्र कुमार पुत्र श्रवण लाल और मिट्ठू लाल पुत्र श्रवण लाल स्कूटी से कुंबावास गांव जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बस ओवरटेक करते व तीव्र गति से आगे निकल रही थी। इस दौरान खोजावाला मोड़ के पास बस ने टक्कर मार दी।जिससे दोनों घायल हो गए।जिनको उपचार के लिए निम्स अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्रकाश कुम्हार ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।