बहनों ने लगाया भाइयों के मस्तक पर तिलक, दीर्घायु की कामना

भाई दूज के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में दीपोत्सव त्योहार का रविवार को भाई दूज के त्योहार के साथ समापन हुआ। जहां बहिनों ने भाईयों को तिलक लगा उनकी लंबी उम्र की कामना की वही भाइयों ने भी बहिनों को उनकी जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया।
जानकारी के अनुसार भाई दूज पर रविवार को शहर सहित समूचे क्षेत्र में दिनभर सड़को पर वाहनों की आवाजाही बनी रही। बस, प्राइवेट गाड़ी आदि मे भारी भीड़ रही। जहां लोगों को वाहनों में खड़े रह कर सफर करने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। वही बाजारों में भी भारी भीड़ होने से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। जिससे कई बार शहर के मुख्य बाजार में जाम के हालात रहे। जहां यातायात पुलिस के व्यवस्था संभालने के बाद भी लोगो को खासी परेशानी उठानी पड़ी। दूज पर भाई अपनी बहनों के यहां पहुंचे। वही बहने भी भाइयों की चौखट पर पहुंची। भाई बहन के अटूट रिश्ते वाले त्यौहार पर बहिनों ने भाईयों को तिलक लगा कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वही भाइयों ने भी बहिनों को उनकी जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया। भाई दूज पर बहनों ने भाइयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा। भाई-बहनों का पावन पर्व भैयादूज पर बहनों ने अपने भाईयों के सिर पर रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई। साथ ही भाई की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया।
क्यों मनाया जाता है भाई दूज का पर्वः
मनोहरपुर निवासी रामावतार पप्पू असवाल, समाज सेवी संपूर्णानंद शर्मा,राजेंद्र यादव,महिपाल सिंह गुर्जर,परमेश्वर शर्मा,श्रवण असवाल,कैलाश असवाल,कैलाश संघी ने बताया कि भाई दूज मनाने की हिंदू ग्रन्थों में कई पौराणिक कथाएं है। जिनमें से एक पौराणिक कथा है कि यम द्वितीया पर यम अपनी प्यारी बहन यमुना से मिलने गए। देवी यमुना ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने काफी समय एक साथ भोजन किया और उपहारों का आदान-प्रदान किया। अपनी बहन से गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद, यम ने घोषणा कि जो भी कोई इस दिन अपनी बहन से तिलक लगाएगा उसे लंबी आयु और सम्रद्धि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *