
चद्दर पेश कर अमन चैन की दुआएं मांगी
www.daylifenews.in
चौमू। चौमू के रावण गेट व जामा मस्जिद के पास में स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत दिलावर शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह का 2 दिवसीय वार्षिक उर्स सुबह झंडे की रस्म के साथ मे शुरू हुआ इसी के साथ मे रंग बिरंगे परिधानों में सज संवर कर विभिन्न वाहनों में सवार होकर आए शाम को नागोरियो के मोहल्ले से ढोल बाजे के साथ मे चद्दर आई जो कि शाम को दरगाह के खादिमो की उपस्तिथि में चादर पेश की गई, इस दौरान उपस्तिथ लोगों के मुख से यही स्वर फूट रहे थे कि “निगाहे वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी”।
रात्रि को मशहूर कव्वाल पार्टी के द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। इस अवसर शमशेर खान गोरी शमशेर खान चौहान, राशिद बादशाह, शहजाद लोहानी शौकत लोहानी, शमशेर खान वीआईपी आदि उपस्तिथ थे। यह जानकारी शहजाद खान लोहांनी ने दी है।