
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मनोहरपुर से नवलपुरा की ओर जाने वाली पुरानी सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अब पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए सड़क पर एंगल लगाए गए हैं, ताकि सिर्फ हल्के वाहन ही इस मार्ग से गुजर सकें।
जाम और हादसों से मिलेगी राहत
इस फैसले से जहां कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, वहीं सड़क हादसों में भी कमी आएगी। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को मधोवेणी नदी की पुलिया पर कंटेनर और कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे पहले भी इस मार्ग पर चार लोगों की मौत हो चुकी है।
इस दौरान डिप्टी मुकेश चौधरी ने पुरानी सड़क का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मांग पर एंगल लगवाने की व्यवस्था की गई।जिससे अब भारी वाहन इस मार्ग से नहीं गुजर सकेंगे। इससे न केवल हादसों में कमी आएगी, बल्कि कस्बेवासियों को जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।