
हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा एकता का राज चलेगा
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हिंदू भाइयों के जुलूस का सैय्यद लाल ख़ां बाबा मार्केट में डॉक्टर इमरान खान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (यूनानी) राजकीय यूनानी चिकित्सा केंद्र उप जिला चिकित्सालय शाहपुरा ने भव्य स्वागत किया इससे हिन्दू समाज ने डॉ इमरान की बहुत तारीफ़ की।
इस अवसर पर डॉ इमरान ने कहा कि अपने तो अपने होते है अपनो के लिए सदैव दिल का दरवाजा खुला रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से दोनो धर्मो के त्योहारो व अन्य कार्यक्रमो का सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ होता है।
इधर हिन्दू भाइयो ने भी मुस्लिम समाज के त्यौहार ईद पर भव्य स्वागत किया इससे मुस्लिम समाज ने हिन्दू भाइयो की बहुत तारीफ की है। जिसने भी ये सुना सभी हिन्दू मुस्लिम बहुत खुश हुए और कहा कि हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा एकता का राज चलेगा।