ख्वाजा के दीवाने रंजो गम से मुरझाया नहीं करते : लोहानी

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज लोहानी ने कहा की हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला आलेह के दीवाने रंजो गम से मुरझाया नहीं करते है यह शब्द लोहानी ने अजमेर में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सम्मान होने के बाद में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
लोहानी ने कहा की इरादे रोज बनकर टूट जाते हैं अजमेर में वही जाते हैं जिन्हें ख्वाजा जी बुलाते हैं। लोहानी ने कहा यह वो दर है जहां पर बादशाहों व मंत्री से लेकर संतरी तक अपनी फरियाद लेकर आते रहते हैं और खुदा ख्वाजा गरीब नवाज के आए हुए जायरीनों की लाज रखता है इसलिए तो लोग कहते हैं कि ख्वाजा के दीवाने रंज ओ गम से मुरझाया नही करते हैं।
मोहसिन खान ने कहा कि हद तपे सो औलिया बे हद तपे सो पीर, हद बे हद तपे ताको नाम फकीर। खादिम अब्दुल हाफ़िज़ साहब ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे जो भी आता है वह खाली हाथ नही जाता है खादिम ने भारत देश की तरक़्क़ी के लिए दुआएं करवाई इससे पूर्व अब्दुल अज़ीज़ लोहानी व मोहसिन खान की दस्तारबंदी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *