
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर में इन दिनों शादियों का सीजन जोर शोर पर चल रहा है शादी ब्याह के सीजन के कारण बाजारों में खरीदारी करने वाले जमकर खरीदारी कर रहे हैं
खरीद दारों के द्वारा अपने वाहनों को मनचाहे स्थान एवं रोड पर आडे तिरछे खड़े कर देते इस कारण बाजार के मुख्य रास्तों में भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे व्यापारियों सहित आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
शादी ब्याह में खरीददारों द्वारा कि जाने वाली खरीददारी
इन दिनों दुकानों पर दुल्हन व दूल्हों परिजनों के द्वारा कपड़े ,दहेज, सोने चांदी के आभूषण, खाद्य सामग्री मिट्टी के बर्तन, टेंट लाइट डेकोरेशन गार्डन बुक करने वाले परिजनों के द्वारा बाजारों में आडे तिरछे वाहनों को खड़ा करने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
क्यों लगता है बाजार में जाम
बाजार में भारी वाहनों का आवागमन अधिक होने, व्यापारियों सहित आम जनता के द्वारा रास्ते में आडे तिरछे वाहनों को खड़ा करने के कारण आये दिन जाम लगा रहता है।
प्रशासन की कार्रवाई
बाजार में आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा करने के वाले मालिकों एवं वाहनों के प्रति प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आम जनता में प्रशासनिक अधिकारी का कोई भय नहीं है जिसके कारण आम जनता एवं व्यापारी अपने वाहनों को आडे तिरछे खड़े कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
पुलिस थाने की सीएलजी की मिटिंग मे ग्रामीणों ने बार बार अवगत करवा दिया कि जाम से छुटकारा दिलवाया जावे लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। टोल टैक्स चोरी करने वाले वाहनों पर लगाम लगनी चाहिए ये बस स्टैंड से कस्बे मुख्य मार्गो में तीव्र गति से चलाते है इससे भी जाम लगता है वही आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है। स्टेण्ड से सैय्यद लाल खां बाबा मार्केट व जामा मस्जिद मार्केट से गांधी चौक तक अक्सर जाम लगता रहता हैं।