सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे हादसों को दे रहे न्योता

एनएचएआई की घोर लापरवाही :
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 की सर्विस रोड पर गहराते गड्ढे अब हादसों का सबब बनते जा रहे हैं, लेकिन एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। मनोहरपुर क्षेत्र में स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। इस दौरान रूट प्रभारी द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया जाता हैं, लेकिन उसके बाद भी धरातल पर कोई कार्य शुरू नहीं होना लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के मौसम में इन गहरे गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और खतरनाक हो गई है। आए दिन वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद इसके एनएचएआई और प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि हाईवे की सर्विस रोड पर पैचवर्क के नाम पर खानापूर्ति होती है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। इस रूट से कई सासंद,विधायक,जनप्रतिनिधि नेताओं राजनैतिक पदाधिकारियों का भी गुजरते हैं।इस रूट से एनएचएआई के अधिकारियों का भी गुजर होता है।सर्विस रोड का मरम्मत सड़क निर्माण अब कार्य की जगह देरी की जा रही है।जिससे विधायक मनीष यादव ने भी विधानसभा में शाहपुरा पुलिया के कार्य में देरी करने का मुद्दा उठाया है।
क्या बोले लोग
स्थानीय निवासीयो ने कहा कि सर्विस रोड का यह हाल लंबे समय से है, लेकिन प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों की अनदेखी से आमजन की जान जोखिम में पड़ी है। अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी।
लोगों की मांग
गड्ढों को तत्काल भरा जाए। बारिश से पहले रोड को दुरुस्त किया जाए। स्थायी समाधान के लिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *