![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0469-1024x768.jpg)
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित सूर्या इंजिनियरिंग वर्क्स पर जागिह ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति त्रिवेणी धाम के पदाधिकारियों की समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल हरसोलिया में 17 वे सामूहिक विवाह की गणेश प्रसादी प्रसादी 13 फरवरी 2025 रविवार को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। जो कि उपस्थित सदस्यों ने पारित किया।
इस अवसर पर मामराज चिचावा, सत्यनारायण हरसोलिया, महामंत्री राधेश्याम जांगिड, साधुराम बिदारा, मोहनलाल आमेरिया, सुरेश पंवार आदि गणमान्य लोग मोजूद रहे।