जनकल्याण संस्थान के कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करें : जगदीश मीणा

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। चंद्र भगवान जनकल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि नर सेवा को नारायण सेवा मानकर चंद्र भगवान जनकल्याण संस्थान के कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करें यह शब्द जगदीश मीणा ने नगर पालिका क्षेत्र पावटा के होटल में संस्था के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे!
मीटिंग का संचालन जगन यादव ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा ने की इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी राम अवतार स्वामी ने प्रस्ताव रखा की आगामी 19 फरवरी को संस्था के बैनर पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करना चाहिए जिस पर सभी लोगों ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पास किया और 19 तारीख को चिकित्सा शिविर करने का प्रस्ताव पास किया कार्यक्रम में हरिराम खारवाल ने विगत साल के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर सुरेश शर्मा महामंत्री बागावास ने कहा कि संगठन से और लोगों को जोड़ने का कार्य करना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करके जगदीश मीणा ने कहा कि विगत 20 वर्ष से संस्था द्वारा आप सब के सहयोग एवं जन सहयोग से अब तक 2600 यूनिट रक्त संग्रहण किया एवं जरूरतमंद लोगों को बांटा गया एवं लगभग 15000 लोगों को चिकित्सा सुविधाएं दिलाई गई साथ ही लगभग 600 लोगों की आंखों का ऑपरेशन संस्था द्वारा कराया गया है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जन सहयोग से स्कूल बैग एवं ड्रेस बांटी गई है विगत कोरोना के समय नर सेवा को नारायण सेवा मानकर संगठन के लोगों ने गरीब मजदूर महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरण राशन वितरण किया गया है यह कार्य हम सब संगठन के लोग आजीवन करते रहेंगे कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण महेंद्र कुमार मीणा ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *