
www.daylifenews.in
जयपुर। ‘वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध और वक्फ से सम्बधित जन जागृति लाने के उद्देश्य से ‘ज्वाइंट कमेटी तहपफूजे औकाफ, राजस्थान की ओर से कल रविवार को एक ‘तहपफूजे औकाफ कॉन्फ्रेन्स का आयोजन मोती डूंगरी रोड पर होने जा रहा है। जिसे मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों के निम्न पदाधिकारी, उलैमा व नेता सम्बोधित करेंगे: सैयद सजादतुल्लाह हुसैनी (उपाध्यक्ष, ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व राष्ट्रीय अध्यक्ष, जमाअते इस्लामी हिन्द 2. मौलाना फजलुर्रहीम मुजदिदी (जनरल सक्रेट्री, ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड), मौलाना मुहिबुल्लाह नदयी (मेम्बर ऑफ पर्लियामेन्ट, रामपुर, यूपी व जेपीसी मेम्बर) मौलाना तौकीर रजा (अध्यक्ष, इतेहादे ए मिल्लत कॉउन्सिल), डॉक्टर जफर महमूद (चेयरमेन, जकात फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया), कारी मुहम्मद अमीन (प्रदेशाध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द, राजस्थान), सैयद सरवर चिश्ती (गद्दीनशीन, दरगाह शरीफ, अजमेर), मौलाना मुहम्मद राशिद (प्रदेशाध्यक्ष, जमीअत उलमा ए हिन्द, राजस्थान), मलिक मुअतसिम खान (उपाध्यक्ष, जमाअते इस्लामी हिन्द) 10. मौलाना सैयद तहसिबुल हसन रिजवी (इमाम व खतीब शिया जामा मस्जिद,रांची, झारखंड), डॉक्टर कासिम रसूल इलियास (स्पोक्स पर्सन, ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड), मोहम्मद इमरान मसूद (मेम्बर ऑफ पार्लियामेन्ट, जेपीसी मेम्बर प्रमुख होंगे। यह जानकारी अब्दुल लतीफ आरको ने दी है।