
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर के खाकिशाह (ईदगाह) स्थित खाकिशाह बाबा परिसर में “द कैरियर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट” द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें
अध्यक्ष डॉ. शाहरुख शाह, उपाध्यक्ष राशिद शाह, सचिव नवाब शाह रायसर और कोषाध्यक्ष अयूब शाह राडावास उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष पप्पू शाह को नियुक्त किया गया और उपाध्यक्ष शाहरुख शाह (शाहपुरा) को बनाया गया। महासचिव पद पर हकीम शाह (चांदवाजी) और जाकिर शाह (भेसावा) को चुना गया।
इस दौरान सचिव मंडल में शामिल सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं: जुमरुद्दीन ( पालडी ), अंसार शाह (शाहपुरा), मोहम्मद शोकिन (झोटवाड़ा), सदाम, कय्यूम (मनोहपुर), गुलाब नबी (रायसर ), वसीम क़ाज़ी (शाहपुरा), सोहिल (मनोहरपुर) रहे।
इसी प्रकार संगठन मंत्री के रूप में शाबाज (भावनी ), फारुख (मेड), नसरु (मेड़ ), सदाम (बिलंदरपुर), हसीम अली (झोटवाड़ा) और आशिफ खान (झोटवाड़ा) को शामिल किया गया है।
वही प्रवक्ता के रूप में तबस्सुम (रायसर) और मीडिया प्रभारी के रूप में शाहरुख खान (खेलना) को नियुक्त किया गया। सदस्यगण: अल्मू, इमरान, शम्शु, याकूब, साजिद और आशिफ खान अजनबी नवाब आदि। यह कार्यकारिणी ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों और समाजसेवी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने का कार्य करेगी।