
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर के नेहरू गार्डन में विगत दिनों लगवाए गए कनेर के करीब 500 पौधे को पानी के अभाव में सूखना बताया जा रहा है। बताया गया कि करीब 20 रोज पहले गार्डन की क्यारियों में इन्हें रोपित किया गया था, अब करीब सात रोज से पानी के अभाव में मुरझा गए हैं तो कुछ मुरझाने जैसी स्थिति में लटक गए हैं। गार्डन को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सौंदर्यीकरण का रूप दिया गया है लेकिन जब हरियाली ही नहीं बचेगी तो बंजर गार्डन भी किसी काम का रह जाएगा। यहां के पार्षद पालिका के आगे बोलने से डरते है, कोई बोलता है तो उससे ऊपर की राजनीतिक हवा दवा देती है। बता दें कि पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान इस गार्डन को रामनिवास गार्डन की तर्ज पर तैयार करके जनता को समर्पित किया गया था लेकिन उनके हटने के बाद इसकी ऐसी दुर्दशा हुई जो करीब दो दशक बाद जाकर विगत कुछ दिनों पहले ही ठीक करने की कोशिश की गई है। यहां के लोगों को जो राजनीति से दूर है इस गार्डन की हरियाली को लेकर चिंता ज्यादा सता रही है, लेकिन जिन राज नेताओं को चिंता होनी चाहिए वह पता नहीं किस चिंतन में लगे हुए हैं।