ख्वाजा शेख सैय्यद अहमद चिश्ती का 3 दिवसीय उर्स सम्पन

लियाकत, रहीस, फारूक, मोहम्मद हुसैन कव्वाल पार्टी ने बाबा की मान मनुहार की
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हजरत ख्वाजा शेख सैय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्ला आलेह उर्स कमेटी अमरसर की मीटिंग का आयोजन दरगाह के सज्जाद नशीन पीर जी सेय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी फखरी की अध्यक्षता में दरगाह के प्रांगण में हुई जिसमें हजरत ख्वाजा शेख सैय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्ला आलेह का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 24 मई शनिवार से भराने का निर्णय लिया गया है! इसी के साथ मे कार्यकर्ताओं को उर्स की ज़िम्मेदारी दी गई है।
ग्राम अमरसर में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत ख्वाजा शेख सैय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्ला आलेह का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 24 मई शनिवार से शुरू हुआ जो कि 26 मई सोमवार को कूल की रस्म के साथ में समपन हुआ।
दरगाह के सज्जाद नशीन पीर जी सेय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी फखरी ने बताया कि 24 मई शनिवार को उर्स की शुरूआत हुई इसी के साथ में जायरीन का आना शुरू हुआ रात्रि 10 बजे बाद में मिलादुन्नबी कमेंटी द्वारा मिलाद शरीफ की गई जिसमे खुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई। इसी प्रकार 25 मई रविवार को दोपहर 2 बजे बाद में चद्दर का जुलूस निकला जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होकर दरगाह प्रांगण में आया जहां पर खादिम के द्वारा बाबा को चद्दर पेश की गई।
रात्रि 10 बजे बाद में राजस्थान की मशहूर कव्वाल पार्टी लियाकत, रहीस, फारूक, मोहम्मद हुसैन कव्वाल पार्टी द्वारा महफिले शमा की गई इसमें संपूर्ण रात्रि तक बाबा की मान मनुहार की गई। इसी प्रकार 26 मई सोमवार को सुबह 10 बजे महफिले रंग व कूल की फातिहा व लंगर वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि ये बाबा ताला में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह के पिरो मुर्शद है।
शेख सय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान इकाई प्रदेश अध्यक्ष और दरगाह सज्जादा नशीन सूफ़ी सय्यद आबिद अली चिश्ती की सदारत में “वकार ए हिंद कांफ्रेंस” दिनांक 25/5/25 रात्रि 8 बजे सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी के मुख्य आतिथ्य में की गई। इस अवसर पर अमीन खान आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *