
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। विचार-मंच” मनोहरपुर के तत्वावधान में कवि उमेश “चन्दर” के ग़ज़ल संग्रह “बोलती आंखें” और गिरधारी सिंह “गिरधर” के कुण्डलिया संग्रह “म्हीनां री मनवार” पर कवि कैलाश मनहर के निवास स्थान पर चर्चा एवं कवि गोष्ठी का सार्थक आयोजन हुआ।
कवि कैलाश मनहर ने कहा कि उमेश “चन्दर” की ग़ज़लें समसामयिक विषयों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ अभिव्यक्ति करती हैं और गिरधारी सिंह “गिरधर” की कुण्डलियाॅं राष्ट्र प्रेम तथा मानवीयता का अनुपम संदेश देती हैं।
इस अवसर पर उपस्थित कवियों में कवि कल्याण बक्श गुर्जर, कमल कांत शर्मा, उमेश चन्दर, गिरधारी सिंह “गिरधर” और कैलाश मनहर ने अपनी नई कवितायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कमलकांत शर्मा ने किया।