
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
पीपलू/टोंक। केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार की दोपहर को टोंक पहुंच कर जेल मे बंद थप्पड़ कांड के नरेश मीणा से मुलाकात की उनके साथ वकील और दो ग्रामीण मौजूद थे। जेल में मिलने गए थे कुछ देर बाद भी की गई थी जबकि जेल परिसर के बाहर समरावता गांव के ग्रामीण लोग मौजूद थे गांव में जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी गिरफ्तार किए गए लोगों की जमानत अदालत से ही होगी कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं होगा यह बोल किरोड़ी लाल मीणा।