अच्छे कर्मचारी हमेशा याद आते है : कुरैशी
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फ़ेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा UDC सहायक अभियंता ST 2 चम्बल पावर हाउस जयपुर से सेवानिवृत होने पर यूनियन द्वारा उनका यूनियन कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उसमें मौजूद रहे उनके दीर्घायु की कामना की गई और उनका स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं, व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी ने कहा कि अच्छे कर्मचारी हमेशा याद आते है। इस अवसर पर हाजी मेहराज आदि उपस्थित थे।