13 फरवरी को भोपाला में पर्यावरण संगोष्ठी होगी- राम भरोस मीणा

www.daylifenews.in
थानागाजी (अलवर)। आगामी माह में 13 फरवरी 2025 को सालेटा रोड स्थित भोपाला के एल.पी.एस. विकास संस्थान परिसर में वरिष्ठ पत्रकार एवं ख्यात पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत के संरक्षकत्व में एक पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया जाना तय है। संगोष्ठी के सम्माननीय अतिथि माननीय पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह जी, पद्मश्री माया टण्डन, डा. जगदीश चौधरी जी, पर्यावरणविद एवं सदस्य विश्व जल परिषद, संजय राणा, ख्यात पर्यावरणविद एवं जाने-माने पर्यावरण मामलों के जानकार एवं लेखक प्रशांत सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी गण एवं पर्यावरण एवं वन्यजीव विशेषज्ञ होंगे।
इस संगोष्ठी से एक दिन पूर्व 12 फरवरी को संजय राणा अन्य पर्यावरणविदों के साथ क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों से पर्यावरण विषयक संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री रामप्रताप मीणा, बद्रीप्रसाद मीणा, कृष्ण कांत शर्मा, श्रीमती पूजा गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा, श्रीमती रेशम मीणा एवं श्रीमती पूजा कुमारी आदि प्रमुख लोग जी-जान से जुट गये हैं व क्षेत्रीय लोगों से संपर्क कर रही हैं। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव श्री राम भरोस मीणा ने बताया कि संगोष्ठी के अवसर पर प्रमुख पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *