महिला सशक्तिकरण के लिए कुराश लीग का हुआ आयोजन

www.daylifenews.in
जयपुर। महिलाओं को आत्मरक्षा के विकास पथ पर अग्रसर करते हुए, प्रोत्साहित करते हुए कुराश खेल में बलवती, पारंगत बनाने के उद्देश्य को लेकर जयपुर में अनंतानंत स्पोर्ट्स द्वारा कुराश लीग का आयोजन किया गया।
कुराश लीग का आयोजन 2 वर्गों में किया गया जिसमें 40 किग्रा से कम और 40 किग्रा से अधिक के 2 वर्गों के खिलाड़ियों में कड़े मुकाबले देखने को मिले। 40 किग्रा से कम वर्ग में अर्चना कुमारी विजेता बनी और 40 किग्रा से अधिक वर्ग में जैशिका शर्मा विजेता बनी।
इस लीग के मुख्य तकनीकी कॉर्डिनेटर डॉ धर्मेंद्र प्रसाद जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस लीग में रेफरी प्रशिक्षण के साथ खिलाड़ियों को तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया।
यह कुराश खेल के संवर्द्धन व प्रचार के साथ महिलाओं में इसके प्रसार को बढ़ाने के लिए भी आयोजित करवाया गया ताकि महिलाओं में आत्मरक्षा के आयामों को ओर अधिक सजगता को रोपित किया जा सके। इसमें सभी प्रतिभागियों ने निःशुल्क लीग में भाग लिया, कड़े मुकाबले में विजेता खिलाड़ी को अनंतानंत स्पोर्ट्स की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी कोच और रेफरी को अनंतानंत स्पोर्ट्स की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस लीग में रोनक सोनी, पवन कुमार शर्मा, ओम प्रकाश निर्वाण, पवन शर्मा, नवल सिंह रूदियाल ने तकनीकी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *