एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने ग्रामीण रूपान्तरण दूसरे चरण की शुरूआत की

www.daylifenews.in
बांसवाड़ा। ग्रामीण रूपान्तरण पहल को समर्थन प्रदान करते हुए जाने-माने ओद्यौगिक सदन एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप जो टेक्सटाईल्स, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड, विद्युत उत्पादन, ऊर्जा संग्रहण समाधानों एवं आधुनिक सामग्री सहित कई कारोबारों में सक्रिय है, ने किसानों के कल्याण के लिए ग्लोबल विकास ट्रस्ट की सफल परियोजना को सहयोग प्रदान करने हेतु अपने कार्यबल को प्रेरित करने के राजस्थान के दूसरे चरण के लिए बांसवाड़ा में शुरूआत की। इस अवसर पर रवि झुनझुनवाला, चेयरमैन, एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप, मयंक गांधी, संस्थापक ग्लोबल विकास ट्रस्ट और राजीव गुप्ता, जेएमडी, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड तथा संगठन से अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
रवि झुनझुनवाला, चेयरमैन, एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने कहा ग्रामीण रूपान्तरण की दिशा में मयंक गांधी के प्रयासों ने कई लोगों को प्रेरित किया, जो इनोवेशन एवं आर्थिक सहयोग के द्वारा आकर्षक और स्थायी आजीविका प्रणाली के विकास हेतु जीवीटी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।’’ मयंक गांधी, संस्थापक, ग्लोबल विकास ट्रस्ट ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य किसानों को गरिमा एवं आत्मनिर्भरता का जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना तथा समाज में खेती के प्रति सोच में बदलाव लाना है।
रवि झुनझुनवाला ने व्यक्तिगत रूप से बांसवाड़ा में आरएसडब्ल्यूएम के मोरडी और लोढा प्लांट्स में इस पहल का नेतृत्व किया है और 3000 से अधिक कर्मचारियों को इस योगदान के लिए प्रेरित किया है। गौरतलब है कि मोरडी में एलएनजे निट्स और एलएनजे डेनिम युनिट्स तथा लोढा में कपास और ग्रे यार्न युनिट्स सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *