महाराज श्री हरिओमदास व मनीष यादव ने किया योगशाला का उद्घाटन

www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। ग्राम पंचायत उदावला के किलवाडी जोहडी में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित बाबा रतनदास योगशाला का उद्घाटन महाराज श्री हरिओम दास, श्री रघुनन्दन दास व विधायक मनीष यादव ने सरपंच बनारसी देवी की उपस्थिति में किया।
गोरतलब है कि योगशाला का निर्माण तक़रीबन 5 लाख की लागत से किया गया है। योगशाला में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था ने बताया कि उनके द्वारा देश के 8 राज्यो में लगभग 17 हज़ार गाँवो में प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग ट्रेनर हेमलता ने अतिथियों सहित ग्रामीणों को योग करवाया व योग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
विधायक यादव ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम पद्धति नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन बनाने में मदद करती है। नियमित योग शरीर में शक्ति और लचीलापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है व मेटाबॉलिज्म सही रखता है।
विधायक ने कहा कि योग तनाव और चिंता कम करके ध्यान (मेडिटेशन), एकाग्रता और याददाश्त बढ़ाकर शरीर को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। विधायक ने कहा कि यदि इसे नियमित रूप से किया जाए, तो यह जीवन में खुशहाली और संतुलन लाने में बेहद सहायक हो सकता है।
महाराज श्री हरिओम दास जी ने कहा कि योग से व्यक्ति शांतचित रहता है। व्यक्ति को संतोष प्राप्त होता है तथा कई गंभीर बीमारियों से दूर रहता है।
सरपंच बनारसी देवी ने योग को नियमित रूप से जीवन में शामिल किए जाने की आवश्यकता बताई।
सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण ने कहा कि योग का प्रशिक्षण योगगुरुओ द्वारा तीन दिवस तक किया जाएगा उसके पश्चात नियमित रूप से ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। योग का जीवन में बहुत महत्व है। सभी को समय निकालकर योग अवशय करना चाहिए। योगशाला में बच्चों के लिए दोड का ट्रैक भी बनाया जाएगा।
इस दौरान योगशाला में सहयोग करने वाले भामाशाह सीताराम डाबड़, कनाराम जड़वाल, कैलाश डाबड़,धोलराम व उदयराम मैंला, रामकुवार बाडिगर व किशन कमलोडीया का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नाथु सैनी, अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच, खेमचंद पूर्व सरपंच, अलादिन, राधेश्याम पूर्व सरपंच, प.स.स. प्रतिनिधि श्याम चरख्या, ओमप्रकाश, सरपंच धोलू, मुन्ना, गुल्ला,सुवा लाल, अशोक, जगदीश वैध, प्रकाश, रमेश व संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक तरुण तोशनीवाल, स्वयं सेवक प्रभा तोशनीवाल, मुकेश पटेल उपसचिव राज्यपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *