जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
चोमू (जयपुर)। मोरीजा रोड स्थित हांडी दास आश्रम में चोमू तहसील ग्रामीण स्वर्णकार समाज की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें चौमू तहसील ग्रामीण स्वर्णकार समाज के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।
जिसमें मालीराम सोनी सुनालिया निवासी आष्टी कलां को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश सोनी सींगोद खुर्द महामंत्री, विजय प्रताप सॉलिवाल जगतपुरा, उपमहामंत्री, मुकेश गढ़ोजिया, कोषाध्यक्ष, मोहन चितवाड़ी महामंत्री को चुना गया।
चुनाव संपन्नता के बाद समाज के लिए विभिन्न विचारों को लेकर चर्चा की गई बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने एवं होनहार बालक बालिकाओं के सम्मान समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।