
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास से द्वितीय करवा चौथ मनोहत्सव मनाया गया।
जानकारी के अनुसार इस द्वितीय करवा चौथ महोत्सव की पूर्व संध्या पर अग्रवाल धर्मशाला गांधी चौक में अग्रवाल महिलाओं द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए इसमें सभी अग्रवाल महिलाओं ने बहुत जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रवाल महिलाओं द्वारा सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम हुआ उसके उपरांत विभिन्न प्रकार के गेम्स और नाच गान का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न प्रकार के नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।