मनीष स्कूल में धूमधाम मना उन्नति 2025 महोत्सव रंगारंग प्रस्तुति

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल व कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं यूरो किड्स प्राइमरी स्कूल मे उन्नति 2025 व 12वीं कक्षा विदाई समारोह कार्यक्रम का लोहा मंडी स्थित एक नीजी गार्डन में आयोजित हुआ कार्यक्रम से पहले, दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि डॉ सुरेश यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर बजरंग मुवाल एएसआई राजस्थान पुलिस डा. मूल चंद झाझदिया रिटायर्ड जयपुर टाइम्स के संपादक रामेश्वर चौधरी ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत की।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र – छात्राओं ने महाभारत, राजस्थानी पंजाबी हरियाणवी कालबेलिया शहीद भगत सिंह आदी पर डांस व ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया,वही स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मे मेहनत अति आवश्यक है।
स्कूल डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया.साथ ही साथ स्कूल से पास आउट स्टूडेंट्स व माता पिता को सम्मानित भी किया गया. छात्रों के अभिभावकगण और कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाका इस मौके पर तीनों स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *