
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
पीपलू/टोंक। जिले के बरोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोहेला में नेशनल हाईवे 52 पर गाय को बचाने के प्रयास में एक ख़ाली व एक ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में गाय की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जहां मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान अपने साथीयों के साथ मौके पर पहुंचे व घायल को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने में मदद की। बरोनी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया सोमवार सुबह सूचना मिली की सोहेला के पास ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली रोड के किनारे खाई में गिर गया जिसमें बैठे हुए अशोक पुत्र रमेश जाति माली निवासी पालडा ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ है जहां मौके पर थाने के सिपाहियों को भेजा गया मौके पर जेसीबी मशीन व ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से घायल को करीब 1 घंटे की भारी मशक्कत से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से टोंक सहादत अस्पताल भेजा गया ।