उपमुख्यमंत्री ने बाईपास निर्माण के लिए जताई सहमति : मनीष यादव

विधायक के बाईपास की माँग जायज़ उपमुख्यमन्त्री दिया कुमारी
www.daylifenews.in
शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा कार्यसंचालन एंव प्रक्रिया के नियम 131 के तहत शाहपुरा कस्बे को यातायात जाम से राहत दिलाने हेतु करखें से बाहर बाईपास निर्माण की लिए विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मुद्दा उठाया।
कस्बे से बाहर बाईपास निर्माण किये जानें को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर दिल्ली एनएच 48 व शाहपुरा-अजीतगढ-नीमकाथाना एसएच 13 कस्बें को दो भागों में विभाजित करते है तथा कस्बें में जाम की स्थिति बनी रहती है। बाईपास की स्वीकृति अभी जारी नहीं की गई है। करखें में यातायात जाम से निवारण हेतु बाईपास की आवश्यकता है जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर तथा लागत भूमि अवाप्ति सहित 152 करोड आयेगी। बाईपास निर्माण की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये है तथा निर्माण कार्यों की पारस्परिकता पर निर्भर करेगा।
जिस पर विधायक ने कहां कि कस्बे में जयपुर तिराह से पंचायत समिति तथा दिल्ली तिराह से पिपली तिराहा तक यातायात जाम की स्थित बहुत भंयकर रहती है।
कस्बे से दिल्ली, हरियाणा व दौसा हाईवे से आनें वाले लोगों के लिए रींगस स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर तथा प्रसिद्ध त्रिवेणी धाम मंदिर, सीकर व नीमकाथाना जाने वाले हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। शाहपुरा रीकों क्षेत्र, अजीतगढ़ रीकों क्षेत्र व अजमेरी स्थिति औधोगिक क्षेत्र से दिल्ली, जयपुर, अजमेर, मोरबी, अहमदाबाद की ओर जाने वालें भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही का भी यही रास्ता है। भारी वाहनों से जाम की स्थिति के कारण चारपहियां व दुपहिया वाहनों द्वारा कस्बे के अंदर गलियों में वाहनों की आवाजाही होने लगती है जिससें गलियों में भी भारी जाम व अफरा-तफरी का माहौल रहता है।
विधायक ने कहा कि इसी रूट पर शहर का उपजिला अस्पताल शाहपुरा स्थित है जिसकी ओपीडी लगभग 1600 तथा गायनिक सेंटर में लगभग 250 महिलाओं की ओपीडी रहती है लगभग 5000 लोगों का आवगमन रहता है। एनएच 48 पर आस-पास का बडा राजकीय अस्पताल होने के कारण सडक दुघर्टनाओं में घायल लोगों को भी उपजिला अस्पताल में ही लाया जाता है। साथ ही अस्पताल से सडक दुर्घटनाओं में घायल किटिकल मरीजों अन्य किटिकल मरीजों व हमारी प्रसूता माता-बहनों को भी को जयपुर रैफर किया जाता है, जिनकों जयपुर अथवा अन्य जगह अस्पतालों में ले जाए जाने वाले वाहन यथा एम्बूलेंस वगैरह कस्बें के जाम मे घण्टो फंस जाते है जिसके कारण कई बार लोग अनहोनी घटनाओं के शिकार हो जाते हे। कस्बें में आमजन का जीवन यापन करना दुभर हो गया। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, कस्बेवासियों के लिए अच्छी श्वास लेना भी मुश्किल हो गया है।
व्यापारिक गतिविधियां पूर्णतः ठप पड़ी है। थडी-ठेले वालें लोगों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। कस्बें के इसी मार्ग पर सिविल न्यायालय तथा उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, पंचायत समिति कार्यालय, व अन्य समस्त ब्लॉक लेवल कार्यालय स्थित है। जिसकें कारण ऑफिस जानें वालें लोग तथा अपनें काम के लिए सरकारी कार्यालय जानें वालें लोग यातायात जाम में फंस जाते है।
विधायक की माँग जायज़ उपमुख्यमन्त्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री ने कहां कि विधायक की मांग जायज है। शाहपुरा कस्बे में जाम की स्थिति रहती है। मै स्वयं शाहपुरा होते हुए इस रूट से गई थी तथा मैनें स्वयं देखा है कि क़स्बे में जाम की स्थिति रहती है।
इसलिए मैं आश्वस्त करती हूं कि कस्बे के बाहर बाईपास निर्माण की फिजीबलटी की जांच करवाकर बाईपास निर्माण की डीपीआर बनाकर शीघ्र बाईपास का निर्माण करवाया जायेगा।
सदन में उठा शाहपुरा के जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा पुलिया के निर्माण कार्य का मुद्दा
शाहपुरा के जयपुर तिराह व दिल्ली तिराह पुलिय के निर्माण को शीघ्र पुरा करवानें के लिए तथा घासीपुरा कट पर पुलिया निर्माण के लिए भी विधायक ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहां कि सरकार ध्यान आकर्षित करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *