
फाइल फोटो : राजस्थान मदरसा बोर्ड का चैयरमेन बनने के बाद चोबदार को माल्यार्पण करते मरहूम सदीक खान
www.daylifenews.in
झुंझनू/जयपुर। एक क़द्दावर नेता, अपनी बेबाक़ आवाज़ के लिए पहचान रखने वाले बिसाऊ नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद सदीक खान का इन्तिकाल पिछले दिनों हो गया।
सदीक खान का जाना समाज एवं स्थानीय लोगों के क्षति है, वहीँ राजस्थान मदरसा बोर्ड का चैयरमेन एमडी चौबदार ने इनके जाने को व्यक्तिगत क्षति बताया। चोबदार ने कहा मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है।
मरहूम के लिए उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में उन्होंने बिसाऊ की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए और जनता के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहे। कौम ने एक नायब हीरा खो दिया है, उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पायेगी। अल्लाह से दुआ करता हूँ कि मरहूम को जन्नत में आला से आला मक़ाम अता करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में सब्र और हिम्मत अता फरमाए।
उन्होंने कहा सदीक़ ख़ान की पहचान सिर्फ एक राजनेता तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहे। समाज के हर वर्ग के लिए उन्होंने काम किया और उनकी आवाज़ आम जनता की आवाज़ बन गई थी। उनके कामों को हमेशा याद किया जाएगा।