
www.daylifenews.in
अलवर। एल पी एस विकास संस्थान द्वारा संचालित पेड़ लगाओ वन बचाओ महा अभियान के तहत आज भैरव मंदिर निकट घाटा चौकी तन बांदरोल में वृक्षारोपण के तहत प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि पेड़ ईश्वर स्वरूप होते हैं, माह पुरुषों को बौद्ध पेड़ों जंगलों से प्राप्त हुआ उन्होंने वन्य जीवों वनस्पतियों से प्यार किया तब ही वो अजर अमर है हमें भी पेड़ों से प्यार करना चाहिए, संस्थान के अध्यक्ष प्रो राम प्रताप मीणा ने कहा कि वर्तमान युग आर्थिक युग है औधोगिक विकास से जो नुकसान हमें हों रहा है उसकी भरपाई करने के लिए उधमियों, उद्योगपतियों के साथ सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए जिससे बड़ते वैश्विक तापमान के स्तर को कम किया जा सके वहीं हनुमान सहाय मीणा सामाजिक कार्यकर्ता ने सभी से आग्रह किया कि हमें पेड़ लगाने के साथ उनकी रक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कहीं हमारा अभियान भी सरकार जैसा नहीं हो हम जितने पेड़ लगा रहे हैं वो सभी वृक्ष बनने चाहिए।
वृक्षारोपण के समय सुरेन्द्र मीणा, मुरारी कागोत, रामेश्वर गुर्जर, दत्ता त्रे शर्मा, गजानंद शर्मा, मनोज मीणा, एस बी आई ने अपने लगाएं गए पेड़ों की सुरक्षा तथा पानी का जिम्मा लिया, सत्र 2025-26 के वृक्षारोपण में संस्थान का 405 पेड़ लगाने का लक्ष्य आज पुरा हुआ, अभियान चलता रहेगा।