
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के पुराने दिल्ली रोड से गंगा मार्केट वाले T पांईन्ट पर आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है इससे परेशान स्थानीय लोगो ने मुकेश खुडानिया के नेतृत्व मे उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकर बना कर आये दिन होने वाले एक्सीडेंटो से निजात दिलाने को कहा।
मुकेश खुडानिया ने बताया दिल्ली. हरियाणा.यू.पी अलवर से श्याम जी के जाने वाले भक्तो के वाहन आपस मे भिडंत से हादसे होते रहते है मोटरसाइकिल सवारो की टक्कर होती रहती है व पैदल चलने वाले राहगीरो मे एक्सीडेंट का डर हमेशा बना रहता है और गर्ल्स विधालय व महाविद्यालय होने के कारण पैदल चलने वाले राहगीरो का आवागमन अधिक रहता है।
इस दौरान मुकेश खुडानिया निहाल पलसानिया विशाल पलसानिया अक्षय सैनी वकील खान अर्जुन सैनी मालीराम सैनी सुभाष कुम्हार लक्ष्मीनारायण दादरवाल जगदीश कुम्हार सतीश चंद्र सहीत कई लोग मौजूद रहे।